पीलीभीत, अक्टूबर 6 -- पीलीभीत। शनिवार की सुबह हुए हादसे के बाद तकनीकि जांच के आदेश हुए। इसमें तीन सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। जांच में पाया गया कि तीखा मोड़ और कम चौड़ाई हादसे की वजह तो है ही साथ ही नियमों का पालन चालक के द्वारा न किया जाना हादसे की वजह बना। इसकी विस्तृत रिपोर्ट सोमवार को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को जाएगी। शनिवार को बरेली से बीसलपुर मार्ग पर भड़रिया मोड़ पर हादसा हुआ था। यहां दिल्ली से नेपाल जा रही टैक्सी का चालक सड़क पर ही नियमों को धता बता कर टायर को सही करने लगा था। भी तेज रफ्तार ट्रक ने यहां पांच लोगों को टक्कर मार दी थी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में दो नेपाल के लोगों और एक दिल्ली के शख्स की मौत के बाद शासन के नियमों के अंतर्गत तकनीकि जांच के आदेश हुए। इसमें उपसंभागीय परिवहन अधिकारी, पुलिस और लोक...