फतेहपुर, जनवरी 21 -- जाफरगंज। रिंद नदी स्थित खर्राउवा घाट पर पुल निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले वैकल्पिक मार्ग को आम आदमी द्वारा आवागमन में प्रयोग किया जा रहा था। जिस पर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' द्वारा हादसों की आशंका जताते हुए 20 जनवरी के अंक में 'छह इंच के गाडर से निकलना हो सकता घातक' नामक शीर्षक के साथ खबर का प्रकाशन किया गया। जिस पर कंपनी द्वारा वैकल्पिक मार्ग की बेरीकेडिंग कर इसे बंद करवा दिया। खर्राउवा घाट में बनाए जाने वाले वैकल्पिक मार्ग से इलाके के सैकड़ों ग्रामीण डेली जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे थे। जिसे काम करवाने वाली कंपनी के साथ ही राज्यसेतु निगम द्वारा लोगो को रोका भी जाता था। इसके लिए गार्ड की तैनाती भी की गई थी इसके बावजूद लोकल होने का फायदा उठाते हुए लोग इससे आवागमन करने से बाज नहीं आ रहे थे। लेक...