कौशाम्बी, दिसम्बर 28 -- सैनी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत अजुहा जीटी रोड पर अन्ना गोवंशों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कड़ाके की ठंड में यह अन्ना मवेशी हादसे का कारण बन सकते हैं। महकमे के जिम्मेदार अधिकारी हैं कि हाइवे में घूम रहे अन्ना मवेशियों को संरक्षित कराने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग अजुहा में इन दिनों दर्जनों की संख्या में गोवंश सड़क पर घूमते देखे जा रहे हैं। कड़ाके की ठंड में सड़क पर टहलने वाले यह गोवंश दोपहिया-चार पहिया वाहन चालकों की परेशानी का सबब बनन हुए हैं। इतना ही नहीं कभी भी गोवंशों से टकराने के लिए लोगों का जान से भी हाथ धोना बड़ सकता है और गोवंशों की भी जान का खतरा है। स्थानीय लोगों व राहगीरों का कहना है कि ठंड पड़ने से साथ अब कोहरा भी पढ़ने लगे है। ऐसे में सड़कों पर भटकते इन मवेशियों के कारण दुर्घटना...