बदायूं, दिसम्बर 13 -- सैदपुर। गड्ढे में फंसकर गन्ना लदा ट्राला पलटने व खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया। एमएफ हाईवे पर निर्माणाधीन पुलिया के निकट सोमवार सुबह गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्राला अचानक पलट गया था। ट्राले का एक पहिया सड़क पर बने गहरे गड्ढे में चला गया था। जिससे संतुलन बिगड़ गया और ट्राला सड़क पर पलट गया था। ट्राला गांव टिकला सेंटर से यदु शुगर मिल, बिसौली की ओर जा रहा था। चालक सोमेंद्र ने बताया कि उसी समय किसी अधिकारी का काफिला वहां से गुजर रहा था, इसलिए वह ट्राले को सड़क किनारे करने की कोशिश कर रहा था। तभी गड्ढे में पहिया फंस गया और ट्राला पलट गया। जिससे मार्ग पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा था। इसके बाद हिन्दुस्तान अखबार ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद विभाग हरकत में आ और डंफर भेजकर पुलिया के पास बने गड्ढों में ...