बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- रामघाट थाना क्षेत्र में बाइक सवार अधिवक्ता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। साथी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम ऊंचागांव निवासी अधिवक्ता प्रदीप शर्मा (44 वर्ष) पुत्र बीडी शर्मा पड़ोसी कौशल शर्मा के साथ बाइक पर गुरुवार की रात अपने घर जा रहे थे। किसी बीच पेसरी राजवाहे पर दूसरी तरफ से आ रही एक बोलेरो कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही रामघाट पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गंभीर घायलों को नरौरा परमाणु बिजली घर के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर किया गया। प्रदीप कुमार की प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में मौत हो गई। जबकि साथी कौशल शर्मा का अलीगढ़ में इलाज चल रहा है। ...