कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- मूरतगंज, हिन्दुस्तान संवाद कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा और संदीपन घाट के बड़ी धन्नी गांव के समीप गुरुवार रात सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य युवक घायल हो गया। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बलिहावा गांव का 20 वर्षीय कल्लू पटेल पुत्र दुखराज पटेल गुरुवार को ग्रामीणों के साथ मूर्ति विसर्जन में शामिल होने मूरतगंज के पक्का तालाब गया था। रात करीब आठ बजे वह घर लौट रहा था। बड़ी धन्नी गांव के पास पैदल सड़क पार करते वक्त पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह खून से लथपथ होकर तड़पने लगा। दुर्घटना की सूचना के बाद पहुंची मूरतगंज चौकी पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जख्मी युवक को आलमचंद सीएचसी भेजवाया। वहां चेकअप कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसी तरह सरायअकिल थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव का 18 वर्षीय रितेश उर्फ अन...