बुलंदशहर, जनवरी 24 -- क्षेत्र के अमरगढ़ जहांगीराबाद मार्ग पर गन्ने से लदे ट्रक ने एक राहगीर को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि नरसेना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना लेकर ट्रक चीनी मिल जहांगीराबाद जा रहा था। अमरगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव पीतमपुर के समीप ट्रक ने एक राहगीर को कुचल दिया। जिसकी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...