बुलंदशहर, सितम्बर 10 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव पुठी नसीराबाद के पास सोमवार रात बाइक से गांव लौट रहे राजमिस्त्री की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। गांव लखावटी निवासी रहीस (40) वर्ष सोमवार रात करीब 9 बजे बाइक द्वारा स्याना की ओर से गांव लौट रहा था। रास्ते में बुलंदशहर-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे स्टेट स्थित गांव पूठी नसीराबाद के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार राजमिस्त्री को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजन घायल को सीएचसी लखावटी पर लेकर पहुंचे, यहां चिकित्सकों ने रहीस की गंभीर हालत को देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बुलंदशहर ले जाते समय रास्ते में ही रहीस ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में ...