शाहजहांपुर, जनवरी 13 -- बंडा, संवाददाता। कस्बा बंडा के मुख्य चौराहे पर बीती रात कबाड़ लदी डीसीएम के पलटने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। हादसे में डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। टक्कर के बाद सड़क पर कबाड़ फैल गया और डीसीएम क्षतिग्रस्त हो गई। घटना सोमवार की रात करीब 1:30 बजे की है। जिला गोंडा से कबाड़ भरकर पंजाब जा रही डीसीएम जैसे ही बंडा के मुख्य चौराहे पर पहुंची, तभी पुवायां की ओर से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी डीसीएम ने साइड से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कबाड़ लदी डीसीएम चौराहे पर ही पलट गई। दूसरी डीसीएम का चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। कबाड़ लदी डीसीएम चला रहे चालक पंजाब के जिला करनाल निवासी 42 वर्षीय सन्टी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथी बिल्लू को भी मामूली...