गुड़गांव, सितम्बर 26 -- गुरुग्राम। सेक्टर-102 स्थित सनसिटी एवेन्यू सोसाइटी में गुरुवार रात लिफ्ट का ऊपरी हिस्सा गिर गया। लोगों का आरोप है कि जब यह गिरा तो उस समय लिफ्ट में पति-पत्नी थे जो बाल-बाल बच गए। उन्होंने आरडब्ल्यूए पर घटिया रखरखाव का आरोप लगाया। वहीं, आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने कहा कि छेड़खानी की वजह से लिफ्ट का ऊपरी हिस्सा गिरा है। इसकी जांच की जा रही है। यह हादसा गुरुवार रात करीब सवा 10 बजे हुआ है। एच टावर निवासी कपिल भारद्वाज ने बताया कि उसका फ्लैट भूतल पर है। वे किसी काम से बाहर गए थे। जब वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि भूतल पर लिफ्ट को सुरक्षाकर्मी पकड़कर खड़ा था। लिफ्ट का ऊपरी हिस्सा गिरा हुआ था। सुरक्षाकर्मी ने उन्हें बताया कि यह अचानक गिर गया है। जब यह गिरा तो उस समय लिफ्ट में एक दंपति था। युवक के सिर में थोड़ी चोट आई है। दं...