संवाददाता, सितम्बर 22 -- यूपी के हरदोई में करीब 75 करोड़ रुपये की लागत से सड़क दो महीने बाद ही कुछ स्थानों पर उखड़ने लगी। इसकी हकीकत उस समय सामने आई जब भाजपा के सांडी विधायक प्रभाष कुमार क्षेत्रीय जनता की जानकारी पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क की ऊपरी लेयर को हाथ लगाकर हकीकत को परखा तो उंगली घुमाते ही सड़क काफी दूर तक उखड़ती चली गई। इस पर वह दंग रह गए और नाराजगी भी व्यक्त की। तत्काल आला हाकिमों को फोन किया और सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान आसपास के लोगों ने वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सांडी विधानसभा के विधायक प्रभाष कुमार को बीते कई दिनों से क्षेत्रवासियों की ओर शिकायत मिल रही थी कि प्रतापनगर चौराहा से बघौली चौराहे तक बना मार्ग की गुणवत्ता से खिलवाड़ किया गय...