गुरुग्राम, अक्टूबर 10 -- गुरुग्राम में एक बार फिर खतरनाक स्टंट का मामला सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक शख्स चलती कार की छत पर खड़े होकर झूमता दिख रहा है। आरोपी के हाथ में एक बॉटल भी नजर आ रही है। इस बॉटल से शख्स कुछ पीता हुआ भी नजर आ रहा है। घटना द्वारका एक्सप्रेस-वे की बताई जा रही है। यह वीडियो नया है या पुराना लाइव हिन्दुस्तान इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। Dwarka Expressway पर स्टंटबाजी!! बेचारे बेवड़े के लिए Highway पर बार की व्यवस्था नहीं थी इसलिए कार की छत को कारोबार बनाना मजबूरी बन गई 🤔😉#gurugram #delhi #StuntDriving #viralvideo #viral pic.twitter.com/4EuZSXYyRE— Raj K Verma-Journalist🇮🇳 (@RajKVerma4) October 10, 2025

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...