नई दिल्ली, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गृह मंत्रालय ने उन नामों का ऐलान किया है जिन्हें इस बार पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इस श्रृंखला में पद्म विभूषण के लिए 5 नाम, 13 नाम पद्म भूषण और 113 नाम पद्म श्री सम्मान के लिए हैं। पद्मश्री सम्मान में कई ऐसे नाम हैं जो कि गुमनाम हीरो के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। इसमें एक नाम पूर्व आईपीएस अधिकारी इंद्रजीत सिंह सिद्धू का भी है। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने समाज सेवा का बीड़ा उठाया है। सुबह होते ही वह झाड़ू उठाते हैं और आसपास की सफाई शुरू कर देते हैं। जहां कहीं भी कूड़ा दिखाई देता है, वे उसे उठाकर अपनी ठेला गाड़ी में डालते हैं और सूरज निकलते-निकलते अपना काम खत्म करके घर भी पहुंच जाते हैं।88 साल की उम्र में ऐसी लगन 88 साल के इंद्रजीत सिंह सिद्धू का नाम उन 45 गुमनाम हीरो ...