नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने रविवार को कहा कि हाथ मिलाना या मैदान पर अन्य शिष्टाचार जैसे फैसले पूरी तरह से टीम का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि समकालीन क्रिकेट में पाकिस्तान पर भारत की स्पष्ट बढ़त की व्यापक वास्तविकता को इससे प्रभावित नहीं होना चाहिए। दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले से पहले पत्रकारों से बात करते हुए प्रसाद ने हाथ मिलाने और मैदान पर इशारों को लेकर हाल ही में चल रही बहस पर बात की। उन्होंने कहा, "कोई टीम हाथ मिलाना चाहती है या नहीं, यह पूरी तरह से उनका फैसला है। अगर कोई ईमानदारी से खेल रहा है, तो आप खेल भावना के अनुरूप खेलते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "लेकिन ये आंतरिक फैसले हैं, और मैं बाहर से इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता।"...