गंगापार, अगस्त 16 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर करछना तहसील के चनैनी गांव का नजारा उस समय विशेष बन गया, जब ट्रेनी आईएएस एवं एसडीएम करछना भारती मीणा ने खुद हाथों में झाड़ू उठाकर सफाई की। तहसीलदार डॉ. बृजेश कुमार के साथ उन्होंने अमृत सरोवर किनारे सफाई अभियान की शुरुआत कर सादगी और सेवा भावना का उदाहरण पेश किया। झाड़ू लगाते हुए एसडीएम भारती मीणा ने कहा "स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि इसे हमें अपनी आदत और जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। चाहे हम कितने भी व्यस्त हों, अपने आसपास सफाई रखना हमारी जिम्मेदारी है।" कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील परिसर में ध्वजारोहण के साथ पौधरोपण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...