बोकारो, जनवरी 17 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया गांव में हाथी के हमले में मारे गए दो ग्रामीणों के परिजनों को मुआवजा राशि प्रदान की गई। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को स्व प्रकाश कुमार महतो की पत्नी सुमन कुमारी एवं स्व चरकु महतो की पत्नी पुष्पा कुमारी को 3 लाख 75 हजार रुपये का अलग अलग चेक सौंपा। मालूम हो कि घटना के तुरंत बाद दोनों परिवारों को 25-25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि दी गई थी। मालूम हो कि 10 नवंबर की रात करीब आठ बजे तिलैया गांव में 4-5 जंगली हाथी अचानक घुस गए थे। उस वक्त गांव की दुकान के पास कुछ लोग बैठे हुए थे, तभी हाथियों के आने से लोग जान बचाकर वे भागने लगे। इसी दौरान हाथियों ने चरकु महतो (40 वर्ष) और प्रकाश महतो (38 वर्ष) को सूंड से पटक दिया, जिससे दोनों की मौके ...