बहराइच, सितम्बर 6 -- नेचर एनवायमेंट एंड वाइल्ड लाइफ सोसाइटी के अंतर्गत नेपाल राष्ट्र के ठाकुरद्वारा में उज्यालो संस्था ने शुक्रवार को कार्यशाला आयोजित किया। कार्यशाला में भारत व नेपाल के गजमित्रों की टीम मौजूद रही। मुख्य अतिथि मधुबन नगर पालिका प्रमुख तेज बहादुर भाट रहे। उन्होंने कहा कि दोनों देश के लोगों को मिलकर वन्य जीवों द्वारा बढ़ रहे हमले पर अंकुश लगाना है। इसमें भारत के गजमित्र व नेपाल के हाथी मेरो साथी टीम का व्हाट्सप्प ग्रुप के जरिए आपसी सूचनाओं का आदान प्रदान बहुत जरूरी है। दोनों देशों के लोगो को मिलकर वन्य जीव तस्करी को खत्म करने के लिए जागरूकता बढ़ाने की ज़रूरत है। नरेंद्र मान बाबू प्रधान ने कहा कि गजमित्र व हाथी मेरो साथी की टीम हाथियों द्वारा फसलों को नुकसान से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। हाथियों से मानव व फसलों की ...