रामगढ़, जनवरी 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र के चोपादारु संधोय घाटी के पास जारा टोला में बीती रात संदिग्ध परिस्थिति में जंगली हाथी की मौत के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्रामीणों के मन मस्तिष्क यह डर समा गया है कि मृत हाथी की तलाश में कहीं हाथियों का झुंड गांव न पहुंच जाए और हमला कर ग्रामीणों की जान माल का नुकसान न पहुंचा दे। डर के माहौल ग्रामीण अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वन विभाग के अधिकारियों कर्मियों को इसकी जानकारी हुई तो वन विभाग की टीम बुधवार को जारा टोला का दौरा कर जंगली हाथियों के उत्पात से त्रस्त किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। रेंजर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में आतंक मचा रहा हाथियों का यह झुंड स्थाई नहीं है। दूसरी जगह से भटककर हाथियों का झुंड यहां पहुंच गया है। वन विभाग के कर्मचा...