सिमडेगा, सितम्बर 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। भाजपा नेता श्रध्दानंद बेसरा शनिवार को सदर अस्पताल पहुंच हाथी के हमले में घायल श्रवण सिंह और लालू सिंह से मिलकर अपना हालचाल जाना। साथ ही दोनों व्यक्तियों का इलाज एवं सिटी स्किन कराने में सहयोग किया। वहीं वन विभाग के रेंजर को फोन कर तत्काल मुआवजा देने का आग्रह किया। वहीं शनिवार को वे छुरिटांगर गांव पहुंच प्रभावितों से मिले। ग्रामीणों ने बताया कि शाम के करीब साढ़े छः बजे एक हाथी चियारीकानी, बड़काटांड़ निवासी श्रवण सिंह और लालू सिंह के हमले में घायल हो गया। हाथी ने मीणा देवी, झलिया देवी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे गए चार बोरा चावल, एक बोरा गेहूं को चट कर गया। मौके पर कृष्णा मांझी, सतीश प्रसाद, रामनारायण बाधवार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...