चंदौली, सितम्बर 22 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में सोमवार आज से शारदीय नवरात्र का शुरू हो रहा है। इस बार चतुर्थी तिथि में वृद्धि होने के कारण नवरात्रि नौ दिन की बजाय 10 दिन तक रहेगा। वहीं, मां दुर्गा के आगमन और प्रस्थान की सवारी हर बार अलग-अलग होती है और उसका अपना महत्व होता है। ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार माता रानी गज यानी हाथी पर सवार होकर आ रही हैं। इससे काफी शुभ माना जा रहा है। शारदीय नवरात्र में माता रानी के हाथी पर आगमन का शुभ संकेत मिल रहा है। यह संकेत देता है कि साल भर अच्छी वर्षा होगी और किसानों को भरपूर उपज मिलेगी। साथ ही, देश-दुनिया में स्थिरता और शांति बनी रहेगी। राजनीतिक अस्थिरता कम होगी और जनता के जीवन में अच्छे परिवर्तन देखने को मिलेंगे। ऐसा माना जाता है कि हाथी पर सवार होकर आने वाली मां दुर्गा अपने भक्तों को सुख-समृ...