गढ़वा, जनवरी 23 -- चिनिया, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है। ताजा घटना में थानांतर्गत बिलैतीखैर गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बाउंड्री वॉल को गुरुवार की रात जंगली हाथी ने तोड़कर तहस-नहस कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि रात लगभग आठ बजे एक जंगली हाथी आया और एक तरफ लगभग 50 फीट और दूसरे तरह लगभग 100 फीट बाउंड्री वाल को तोड़ दिया। ग्रामीण घटना की जानकारी मिलने पर टॉर्च लेकर मौके पर पहुंचे। शोर मचाकर हाथी को जंगल की ओर भगाया। मामले में वन विभाग के प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। उधर ग्रामीण गांव के बीचोंबीच जंगली हाथी आ जाने से काफी दहशत में हैं। लगातार ग्रामीण जंगली हाथी को भगाने की मांग कर रहे हैं परंतु वन विभाग द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मालूम हो कि क्षेत्र में हजारों ए...