लातेहार, सितम्बर 28 -- बारियातू,प्रतिनिधि। साल्वे पंचायत के जबरा भुर्इयां टोली निवासी चैतू भुर्इयां पिता सरहुला भुर्इयां का घर बीते रात जंगली हाथी ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। चैतू ने बताया कि बीते रात करीब 12 बजे हाथी चिंघाड़ने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनाई देते ही पूरे परिवार के साथ घर से बाहर निकलकर दूसरी तरफ चले गये। वापस लौट कर देखा तो घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त था। साथ ही घर में रखे अनाज हाथी चट कर गया व बर्तन व अन्य चीजों को तितर-बितर था। चैतू ने बताया कि घर सहित अन्य समान बर्बाद होने से उसे एक लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। चैतू ने यह भी बताया कि बीते 25 मई को भी हाथी ने मेरे घर को क्षतिग्रस्त किया था। जिसका मुआवजा भी अभी तक नहीं मिला है। घर को किसी तरह मरम्मत कर पत्नी सहित आठ परिवार रह रहे थे। परंतु बीती रात फिर हाथी घर आ धमका...