चतरा, दिसम्बर 27 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अंतर्गत चरहेत सहित सुदूरवर्ती गांवों में भय का माहौल बना हुआ है। लोग रातों में जगकर अपना घर एवं घर में बंधे जानवरों को बचा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ दर्जनों लोगों में हाथी को देखने के लिए होड़ मची हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत दिनों राहगीरों को घंटों इंतजार करना पड़ा था। लोगों ने बताया कि पत्थलगड्डा भाया गिद्धौर मुख्य सड़क पर हाथी राजा घंटों खड़े रहे जिसके बाद राहगीरों को सड़क से गुजरने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं हाथी ने शुक्रवार को चरहेत गांव में एक गुमटी एवं घर में आंशिक रूप से क्षति पहुंचाई है। बम पटाखे से हाथी को और भी लोग परेशान कर रहे हैं। लोगों के अनुसार एक अकेला हाथी अपने साथियों से बिछड़ गया है, जिसके बाद पत्थलगड्डा एवं गिद्धौर के जंगलों में विचरण कर र...