लखीमपुरखीरी, अगस्त 16 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर शहर भक्ति और उत्साह से सराबोर हो उठा। श्रीराम मंदिर पंजाबी कॉलोनी से निकली भगवान श्रीकृष्ण की अलौकिक और भव्य पालकी यात्रा जब श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मिल कॉलोनी पहुंची तो चारों ओर हारे के सहारे, श्रीकृष्ण हमारे के जयकारे गूंज उठे। सजी-धजी पालकी में विराजमान श्रीकृष्ण के मनमोहक स्वरूप के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा कर भगवान का स्वागत किया। भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु झूमते और नृत्य करते हुए आगे बढ़ते रहे। इस पालकी यात्रा में विधायक अमन गिरि, पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, भाजपा नेता मोंटी गिरी, समाजसेवी आनंद त्रिवेदी, सत्य प्रकाश अग्रवाल, केशव अग्रवाल, राजेश साहनी, आनंद भसीन,रेनू साहन...