गढ़वा, दिसम्बर 21 -- धुरकी, प्रतिनिधि। धुरकी थाना अंतर्गत अंबाखोरेया के पूरब टोला में रविवार सुबह करीब 3 बजे जंगली हाथियों ने भारी उत्पात मचाया। हाथियों ने टोला निवासी प्रेम गोंड के खपरैल घर को तोड़ दिया। साथ ही घर में रखे लगभग 10 बोरी धान को भी खाए और नुकसान पहुंचाए। उससे परिवार को भारी नुकसान हुआ। घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत और डर के साए में है। वहीं जंगली हाथियों ने उसी टोला के रामकेश गोंड की खेती को भी निशाना बनाया। हाथियों ने उनके खेत में लगी जौ और अरहर की फसलों को रौंद दिया। खेतों में लगी पूरी फसल को रौंद दिया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है लेकिन वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल वन विभाग को दी गई...