चतरा, जून 8 -- चतरा, प्रतिनिधि। जंगली हाथियों का उत्पात पिछले चार दिनों से चतरा शहर से सटे गांवों में शुरू हो गया है। अबतक हाथियों के उत्पात से चतरा प्रखंड अछुता था, लेकिन अब उनका उतपात चतरा शहर से सटे गांवों में भी शुरू हो गया है। शहर से चार किलोमीटर की दूरी पर चतरा-बगरा रोड में गेरवां गांव के पास प्राविका इंटरनेशनल स्कूल के निर्माणाधीन मेन गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहां मौजूद मजदूरों ने किसी तरह से हाथियों को हाथियों को गांव वालों के साथ मिलकर खेदेड़ा। अगर हाथियों को नहीं खदेड़ा जाता तो और भी नुकसान पहुंचाता। यह घटना शनिवार की लगभग बारह बजे रात की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...