लातेहार, अगस्त 28 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ वन क्षेत्र के मारंगलोर्इया गांव में मंगलवार की देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण का घर को ध्वस्त कर दिया। वहीं कई किसानों की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया। जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों का झुंड गांव पहुंचकर ग्रामीण लूथर मिंज के घर को ध्वस्त करते हुए घर में रखे जरूरत के सामान को बर्बाद कर दिया। जिसके बाद किसान रामविलास मिंज, धंनदीव उरांव, नेमंती मिंज, सोनमेत देवी, मनोज मिंज, विनोद तिर्की, दिलीप उरांव के खेत में लगी धान की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद झामुमो युवा नेता साबिर अंसारी, रामलाल भगत,अनिल टूरी,मुन्ना कुमार पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली और मदद का भरोसा दिलाया । वहीं घटना की पूरी जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्...