गढ़वा, अगस्त 31 -- चिनिया, प्रतिनिधि। थानांतर्गत सिदे गांव में शुक्रवार देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने धावा बोलकर तबाही मचाई। गांव के नौ किसानों के धान की फसल को रौंदते हुए हाथियों ने खेतों में लगी फसल को सफाचट कर दिया। उससे किसान काफी दुखी हैं। हाथियों ने स्थानीय निवासी उपेंद्र यादव, संतोष यादव, प्रतिमा देवी, कौशल्या देवी, पूजा देवी, रामस्वरूप यादव, बिंदु यादव, सुनील यादव और उमेश यादव के फसलों को नुकसान पहुंचाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...