चाईबासा, दिसम्बर 19 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। हाटगम्हारिया प्रखंड क्षेत्र के बीचाबुरु जंगल में डेरा जमाए जंगली हाथियों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। गुरुवार की मध्यरात्रि को हाथियों के झुंड ने कुसमुण्डा पंचायत के तिरिलपी गांव (टोला सोसोपी) तथा आसनपाट के चकधर साई में तांडव मचाते हुए कई घरों को ध्वस्त कर दिया, जिससे ग्रामीण बेघर हो गए। जानकारी के अनुसार, पहली घटना रात लगभग 12 बजे तिरिलपी गांव में घटी, जहां हाथियों ने कृष्णा सामड के घर को तोड़ दिया। इसके बाद रात करीब 1 बजे आसनपाट के चकधर साई एवं राईका साई गांव में हाथियों ने हमला कर तीन घरों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। गनीमत रही कि सभी ग्रामीण समय रहते जान बचाकर भागने में सफल रहे। एक सप्ताह पूर्व एक युवक की ली थी जान उल्लेखनीय है कि इससे एक सप्ताह पूर्व ही समीपवर्ती गांव सादम साई में ज...