गिरडीह, दिसम्बर 19 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखण्ड में लगातार दूसरे दिन हाथियों का झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। कुम्हरलालो पंचायत के बाद बुधवार रात हाथियों ने पालगंज पंचायत के सुगवाटांड़ व कोयवाटांड़ गांव में तांडव मचाया। हाथियों ने कई घरों को ध्वस्त कर घर में रखा अनाज भी चट कर गया। हाथियों के उत्पात से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण रतजगा करने पर मज़बूर हैं। बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखण्ड में चार हाथियों का झुंड दो दिनों से डेरा जमाए बैठा है। हाथियों का झुंड मंगलवार रात व बुधवार जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों का झुंड गुरुवार को बराकर नदी के किनारे जंगल में डेरा जमाए बैठा है। क्षेत्र में हाथियों के विचरण से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है। नजदीकी गांव के लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। मंगलवार रात हाथियों ने कुम्हर...