जमशेदपुर, जुलाई 20 -- जमशेदपुर। बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में हाथियों की सुरक्षा और उनकी आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, घाटशिला की ओर से महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि हाथी कॉरिडोर से संबंधित विस्तृत परियोजना पर रिपोर्ट के अनुसार काम जारी है, जिसे मार्च 2026 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है।कार्यपालक अभियंता के अनुसार, वन विभाग द्वारा चिह्नित हाथी विचरण क्षेत्रों में जहां बिजली तारों की ऊंचाई मानक से कम थी, उन सभी स्थलों पर तारों को मानक पर स्थापित कर दिया गया है। इसके अलावा बिजली विभाग द्वारा स्वयं के सर्वेक्षण में चिह्नित किए गए क्षेत्रों में भी यह कार्य पूर्ण हो चुका है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा एक जिलास्तरीय समिति गठित की गई है, जो वन विभाग से समन्वय कर...