पीलीभीत, नवम्बर 5 -- पूरनपुर/ कलीनगर। ग्रामीण को कुचलने के बाद नेपाली हाथियों की दहशत बनी हुई है। ग्रामीण जागकर रात गुजार रहे हैं। हाथियों को लेकर पीलीभीत से लखीमपुर तक वनविभाग अलर्ट हैं। हालांकि गांव में घटना के तीसरे दिन हाथी नहीं आए। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव ढकिया ता. महराजपुर में दो दिन पहले हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने झोपड़ी रौंदकर ग्रामीण पुन्नो को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। तब से हाथी शारदा नदी के पार आतंक मचाए हुए हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। हालांकि मंगलवार को हाथी नहीं देखे गए। इसके बावजूद ग्रामीण भयभीत हैं। घबराए ग्रामीण सोमवार रात भर जागकर हो हल्ला करते रहे। एक ग्रामीण को मौत के घाट उतारने के बाद हाथी क्षेत्र में दहशत फैला रहे हैं। दर्जनों ग्रामीणों की फसल को भी हाथी नुकसान पहुंचा...