लातेहार, अक्टूबर 6 -- बारियातू,प्रतिनिधि। हाथियों की झुंड ने बीते रात साल्वे पंचायत के जबरा गांव में जमकर उत्पात मचाया। जबरा के किसान नीतीश सिंह,बिनय सिंह,शीलवंत सिंह,सुमेर सिंह व धनंजय सिंह ने बताया कि चार हाथियों की झुंड जबरा गांव में बीते रात आ धमका। 10 एकड़ मकई की फसल को खाते हुए रौंद कर बर्बाद कर दिये। जिससे सभी किसानों को 2 लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। हाथियों की झुंड ने जबरा के नरसिंह सिंह के घर की चारदीवारी को भी 30 फिट क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे 50 हजार का नुकसान हुआ है। पंकज सिंह का एल्वेस्टर भी क्षतिग्रस्त किया है। बीते दो दिनों से हाथियों का झुंड जबरा के जंगल मे ही डेरा डाले हुए है। गौरतलब रहे कि दस दिन पूर्व भी एक जंगली हाथी ने जबरा भुइंया टोली में तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...