रांची, जनवरी 21 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पंडरी पंचायत के होन्हे गांव में मंगलवार की रात लगभग 20 हाथियों के झुंड ने भारी उत्पात मचाया। हाथियों ने तारा मिंज, बिलचेन मिंज और रेणुका कुमारी के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और धान समेत अन्य अनाज खा लिया। पीड़ित परिवारों ने बताया कि हाथियों के गांव में घुसने से जान बचाकर भागना पड़ा। एक सप्ताह पूर्व भी इसी क्षेत्र में हाथियों ने उत्पात मचाया था और दर्जन भर गांवों को नुकसान पहुंचाया था। पीड़ित परिवारों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का मुआवजा देने और स्थायी समाधान की मांग की है। वन विभाग हाथियों पर नजर रख रहा है और उन्हें जंगल भेजने के लिए प्रयासरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...