कार्यालय संवाददाता, मई 28 -- हाथरस में बुधवार को विशेष न्यायाधीश (एससी एसटी एक्ट) रामप्रताप सिंह ने दो मासूम सगी बहनों की सोते समय गला रेतकर हत्या करने के दो दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अभियुक्तों पर अर्थदण्ड भी लगाया है। अपने आदेश में कोर्ट ने कहा कि अभियुक्तों ने रिश्तों और विश्वास की हत्या की है। सिर्फ कुछ रुपए के लालच में अबोध बच्चियों की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई। एडीजीसी दिनेश यादव के मुताबिक, 23 जनवरी 2025 की रात आगरा रोड स्थित आशीर्वाद धाम कॉलोनी में दोषी विकास और लालू पाल ने 7 साल की विधि और 13 साल की सृष्टि की हत्या करने के बाद उनके शिक्षक पिता छोटेलाल और मां वीरांगना को भी हमला करके घायल कर दिया था। शिक्षक के दुबई में रह रहे सगे भतीजे सोनेलाल ने 2 लाख रुपए में मासूम बच्चियों की हत्या की सुपारी दी थी। कोर्ट ने...