हाथरस, दिसम्बर 26 -- हाथरस जिले के लोग कर सकेंगे जंक्शन से अब बांदीकुई तक का सफर -(A) हाथरस जिले के लोग कर सकेंगे जंक्शन से अब बांदीकुई तक का सफर कोरोना काल में बंद हुई ट्रेन सेवा को सांसद ने फिर से कराया शुरु दूरी तय करने में आमजन से लेकर कारोबारियों को मिलेगी राहत हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। हाथरस जंक्शन ट्रैक से गुजरने वाली बांदीकुई बरेली ट्रेन सेवा को कोरोना काल के दौरान बंद कर दिया गया था। कई साल से इस ट्रेन का संचालन न होने के चलते आमजन से लेकर कारोबारियों तक को राहत मिलेगी। सांसद ने रेलमंत्रालय से मांग करते हुए इस ट्रेन को फिर से शुरू कराया है। हाथरस जंक्शन स्टेशन से वर्तमान में कई लंबी दूरी की ट्रेनें गुजरती है। यहां काफी ट्रेनों का ठहराव नहीं है। इस कारण यात्रियों को पड़ौसी जिलों से ट्रेनों में सवार होना पड़ता है। कोरोना काल के दौरा...