हाथरस, सितम्बर 27 -- हाथरस। जिले के 48 गांवों के किसानों की 322 हेक्टेयर जमीन से होकर आगरा-अलीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे गुजरेगा। पहले चरण में 28 किलोमीटर अलीगढ़ से असरोई तक एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा। वहीं दूसरे चरण में 36.9 किलोमीटर खंदौली तक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। अलीगढ़ से आगरा तक बनने वाले एक्सप्रेसवे की लागत 1536.9 करोड़ रुपये है। आने वाले कुछ महीनों में अलीगढ़-आगरा के बीच की दूरी को लोग कुछ ही समय में दूर कर लिया करेंगे, क्योंकि बहुत जल्द एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने वाली है। इसके बनने से आगरा और अलीगढ़ के बीच की दूरी मात्र एक घंटे में तय हो सकेगी। इसे लेकर जनपद के किसानों को उनकी जमीन का मुआवना मिलना भी शुरू हो गया है। दिपावली के बाद हाइवे के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए सासनी के नगला अडू और सादाबाद के नौगांव पर...