अलीगढ़, सितम्बर 12 -- गोरई (अलीगढ़), संवाददाता। बरेली-मथुरा हाईवे पर गोरई क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े हाथरस के एक व्यापारी के मुनीम से 10.40 लाख रुपये की लूट हो गई। कर्मचारी बाइक से पेमेंट देने के लिए मथुरा जा रहा था। पीछे से स्कॉर्पियो कार में आए बदमाशों ने ओवरटेक करके बाइक को रुकवा लिया। फिर कर्मचारी से रुपये और मोबाइल फोन छीने और बाइक को लात मारकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस में खलबली मच गई। देररात पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उनकी तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे थे। हाथरस के चामड़ गेट शिव कॉलोनी निवासी नितिन अग्रवाल और बुर्ज वाला कुआं निवासी अंकित अग्रवाल व्यापारी हैं। इनकी साझेदारी में ढकपुरा में पीतल स्क्रैप की फैक्ट्री है। यहां हाथरस के कंचन नगर निवासी दीपक काम करता है। गुरुवार दोपहर को दीपक बै...