बदायूं, अक्टूबर 8 -- गंगा घाट पर सोमवार को मिली लावारिस बाइक का रहस्य गहराता जा रहा है। जांच में पता चला कि बाइक हाथरस जिले के सिकंदराराऊ के रहने वाले अरविंद सिंह पुत्र जितेंद्र कुमार की थी, जो छह अक्तूबर से अपने घर से किसी कास से निकले थे। बाइक के साथ उसकी चप्पल और कपड़े भी गंगा किनारे पड़े मिले हैं, जिससे डूबने की आशंका और गहरा गई है। घटना उझानी के कोतवाली के कछला गंगा घाट के दक्षिणी घाट पर सुबह कई घंटे तक एक बाइक खड़ी रहने पर दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास खोजबीन की लेकिन बाइक सवार का कोई पता नहीं चला। मंगलवार को अरविंद के परिवार के लोग भी मंगलवार को कछला घाट पर पहुंचे और पुलिस ने काफी तलाश लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस ने बाइक को लावारिस दाखिल कर जांच शुरू कर दी है। वहीं गोताखोरों की मदद ...