हाथरस, जनवरी 16 -- हाथरस। शहर में अशोका टॉकीज के निकट रहने वाली होनहार बेटी शिवानी आर्य ने भारतीय सूचना सेवा में अधिकारी पद पर चयनित होकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। उनका चयन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में हुआ है। इस उपलब्धि से परिवार, रिश्तेदारों एवं क्षेत्रवासियों में हर्ष का व्याप्त है। शिवानी फुटवियर व्यापारी नरेंद्र कुमार गुप्ता एवं मृदुला गुप्ता की पुत्री हैं। उनकी इस सफलता को कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयासों का परिणाम बताया जा रहा है। परिजनों एवं शुभचिंतकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और शिवानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पिता नरेंद्र कुमार गुप्ता ने भावुक होते हुए कहा बेटी शिवानी ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से यह मुकाम हासिल किया है। हमें उस पर गर्व ...