शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। प्रसिद्ध सूफी संत हजरत हाजी हाफिज मोहम्मद हातिम अली शाह मियां का 52वां सालाना उर्स शरीफ सोमवार को कुल शरीफ की महफिल के साथ मनाया गया। कार्यक्रम सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां की सरपरस्ती में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। महफिल में कारी मखदूम अशरफ, कारी अली अहमद, कारी निजामुद्दीन, अब्दुल मतीन और हाफिज अकील ने नातें पेश कीं। मौलाना वकार ने शिजरा पढ़ा, जिसके बाद मुल्क की तरक्की, अमन और खुशहाली के लिए दुआ की गई। उर्स में इफ्तिखार चांद साबरी, कासिम वारसी, आसिम, राहतुल्ला खान, अच्छन मियां, काशिफ हुसैन और शारीक सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सज्जादा नशीन फूल मियां ने सभी अकीदतमंदों का शुक्रिया अदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...