घाटशिला, अक्टूबर 4 -- पोटका। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हाता के तत्वावधान में महाअष्टमी पुजा के दिन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन प्रखंड उपप्रमुख उर्मिला सामाद के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस समारोह में जुड़ी पंचायत के वर्ष 2024-25 में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं एवं अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक संजीव सरदार द्वारा छात्रों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पार्षद सूरज मंडल, उपप्रमुख उर्मिला सामाद, पूर्व पार्षद चन्द्रावती महतो, समाजसेवी सोमेन मंडल, अमित पाल, मनोज राम, सुब्रत दे आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...