घाटशिला, दिसम्बर 23 -- पोटका, संवाददाता। पोटका थाना क्षेत्र के हाता चौक में बिना वैध चालान के गिट्टी लदा हाइवा जब्त किया गया है। यह कार्रवाई जिला खनन निरीक्षक अरविंद उरांव के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाकर किया गया। घटना सोमवार रात की है। जानकारी के अनुसार, गिट्टी और बालू की अवैध तस्करी की सूचना पर खनन निरीक्षक हाता चौक में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान एक गिट्टी (चिप्स) लदा हाइवा वाहन चौक में रुका। ड्राइवर को चेकिंग का भनक लगते ही वह वाहन छोड़ कर मौके से भाग गया। खनन निरीक्षक ने वाहन की जांच की तो गिट्टी के वैध चालान नहीं पाया। इसके बाद वाहन को जब्त कर पोटका पुलिस को सुपुर्द किया एवं वाहन मालिक के विरुद्ध केस दर्ज कराया। हाइवा में लगभग 500 सीएफटी गिट्टी लदा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...