कटिहार, दिसम्बर 26 -- कटिहार। प्राणपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हाट विवाद को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में दो सहोदर भाई जख्मी हो गए। कुंदन सिंह और उसके भाई को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि कुंदन और उसके भाई हाट विवाद को लेकर फैजान सिंह के घर पर गया हुआ था। जहां पर कुंदन और उसके भाई को घेर कर आरोपियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। छानबीन जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...