कुशीनगर, दिसम्बर 28 -- पडरौना, निज संवाददाता। कुशीनगर पुलिस ने फोरलेन पर हाटा कोतवाली व कसया थाना क्षेत्र से दो कंटेनर में भरे 123 मवेशियों को बरामद किया है। पुलिस ने मुरादाबाद व मेरठ के पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार कर पशुओं को बरामद किया है। पशु तस्कर गोपालगंज बिहार से दोनों कंटेनरों में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक लाद कर मुरादाबाद जा रहे थे। पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसपी केशव कुमार के निर्देश पर एएसपी सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण एवं सीओ कसया कुन्दन सिंह के नेतृत्व में पुलिस अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। हाटा कोतवाली पुलिस ने हेतिमपुर टोल प्लाजा के आगे चेकिंग के दौरान एक कन्टेनर में क्रूरता पूर्वक बांध कर ले जा रहे 72 राशि पशुओं ( 20 भैस, 02 भैंसा व 50 पड़वा) के साथ कुल चार अभिय...