भभुआ, अगस्त 26 -- दुबे के सरैयां गांव के दक्षिण पहाड़ की तलहटी से बरामद हुई थी लाश चैनपुर थाने की पुलिस फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का कर रही है इंतजार (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दुबे के सरैयां गांव से दक्षिण पहाड़ की तलहटी से 23 अगस्त को बरामद युवक की मौत की गुत्थी पुलिस अभी सुलझा नहीं पाई कि डीहा गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आ गया। इस मामले में परिजन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराए हैं। हालांकि पुलिस ने घटना स्थल की जांच की और परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से सैंपल इकट्ठा किया और जांच करने के लिए लैब में भिजवा दिया। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। हत्या के कारणों के बारे में परिजन भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने का इ...