कुशीनगर, दिसम्बर 11 -- कुशीनगर। जिले के हाटा नगर में संचालित कृष्णा हॉस्पिटल में हुई एक मरीज की मौत के मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। बिना पंजीकरण संचालित हो रहे अस्पताल की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हाटा नगर में क्षेत्र पंचायत कार्यालय के सामने स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में कप्तानगंज निवासी राज मोहम्मद (45) पुत्र नसीरुद्दीन पाइल्स (बवासीर) का ऑपरेशन कराने के लिए बीते पांच दिसंबर को भर्ती हुए थे। छह दिसंबर को ऑपरेशन हुआ था। सोमवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन ने समय पर सही इलाज नहीं किया, जिससे राज मोहम्मद की हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। इसके बाद राज मोहम्मद के पुत्र फैजान व रे...