कुशीनगर, जनवरी 1 -- कुशीनगर। हाटा उपनिबंधक कार्यालय ने दिसंबर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विभागीय के अनुसार इस माह में 408 लोगों ने जमीन की रजिस्ट्री कराई है। 76 लोगों ने दान के तहत रजिस्ट्री कराई। राजस्व वसूली का निर्धारित लक्ष्य तीन करोड़ दस लाख रुपये था। वहीं हाटा कार्यालय ने इस लक्ष्य को पार करते हुए कुल तीन करोड़ 53 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया, जो लक्ष्य से लगभग 45 लाख रुपये अधिक है। यह सफलता कार्यालय में रजिस्ट्री कार्यों की लगातार बढ़ती संख्या और अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है। उप निबंधक अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि इस माह में संपत्ति रजिस्ट्री, बिक्री एवं अन्य कानूनी दस्तावेजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई, जिससे राजस्व संग्रह में भी इजाफा हुआ। उन्होंने बताया कि लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्ति न क...