चाईबासा, जून 17 -- चाईबासा। हाटगमहरिया थाना अंतर्गत दिचाबुरु गांव निवासी 33 वर्षीय विक्षिप्त मुरली बिरूवा ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार मुरली बिरूवा की कुछ दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं था। सोमवार को सुबह अपने घर से यह कह कर निकला कि वह खेत जा रहा है। इसके बाद वह दोपहर तक घर नहीं आया। जब देर तक घर नहीं आया तो परिजन उसे खोजने के लिए निकला गए । खेत जाकर देखा तो उसे वहां एक पेड़ में लटका पाया। वह रस्सी पेड़ में बांघ कर फांसी के फंदे से झुलस गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को घटना स्थल से उठाकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदरअस्पताल लाई। परिजनों ने बताया कि मृतक का कुछ दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं था। यहीं कारण है कि फांसी लगा लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...