हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता दिग्घी के मलमल्ला चौर मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला पूर्वी रेलवे ढाला के पास बुधवार की रात करीब 11 बजे (रोड रेज) में दो पक्षों में चाकूबाजी हो गई। गाड़ी पास देने को लेकर हुए विवाद में डस्टर सवार दो युवकों को फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की निजी अस्पताल पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। मृत युवक पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी स्व. रामकिशन राय का 25 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर कुमार था। घायल युवक की पहचान बैजनाथ राय के 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते हाल बेहाल बना हुआ है। व...